– शहर एवं आसपास के इलाके में कोढ़ा गैंग की बढ़ी सक्रियता
– समस्तीपुर में लगभग प्रतिदिन हो रही छिनतई व पॉकेटमारी की घटनाएं
– बैंक में या बैंक के आसपास मंडराते रहते हैं कोढ़ा गैंग के झपट्टामार
– किराये पर कमरा लेकर आम लोगों के बीच रह रहे कोढ़ा गैंग के बदमाश
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
धनतेरस में खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं तो सतर्क रहें तभी सेफ रहेंगें. क्योंकि शहर एवं आसपास के इलाके में कोढ़ा गैंग की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. बैंक, सीएसपी और बाजार दोनों इनके निशाने पर हैं. शहर के साथ साथ देहाती क्षेत्रों में लगभग प्रतिदिन छिनतई व पॉकेटमारी की घटनाएं हो रही है. ऐसे में आपकी छोटी सी लापरवाही आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है. इसलिए बैंक में अगर लेन देन करने जा रहे हैं या पर्व त्योहार को लेकर खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं तो सतर्क रहें, हो सकता है कि चोर-पॉकेटमारों की गिद्ध निगाहें आपके रूपयों एवं बेशकीमती सामानों पर हो और पलक झपकते ही वे आपके सामान पर हाथ साफ कर दे.
जिले में दुर्गा पूजा के बाद से ही बदमाशों की सक्रियता एक बार फिर काफी बढ़ गयी है. जो शहरी क्षेत्र ही नहीं देहाती क्षेत्रों में भी चोरी, पॉकेटमारी एवं छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. छिनतई के कुछ बड़े मामले तो थानों तक पहुंचते हैं लेकिन अधिकतर घटनाओं को लोग अपनी किस्मत का दोष मानते हुए भुला देते हैं. जिसमें पॉकेटमारी, मोबाईल चोरी, पर्स चोरी, बाइक चोरी, चेन छिनतई एवं राह चलते लोगों से रुपये वाला थैला छिनने की घटना आम है. रुपए का थैला उन्हीं का छीना जा रहा है जो बैंक और सीएसपी से रुपया की निकासी के बाद लापरवाही बरतते हैं. उन रूपए को पॉकेट में रखने के बजाय झोला में या बाइक की डिक्की में रखकर बैंक से निकलते हैं. हाल के कुछ दिनों में बदमाशों ने सीएसपी को निशाना बनाया है. कुछ घटनाओं में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है.
शहर के आसपास हुई छिनतई की बड़ी घटनाएं :
– 5 नवम्बर को हलइ ओपी के रारियाही स्थित एसबीआई के सीएसपी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 1.5 लाख रूपए लूट लिया था. घटना के दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की है. इस घटना में पुलिस को अभीतक कोई सफलता नहीं मिली है.
– 29 अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र के होली हार्ट स्कूल के पास अर्चना झा नाम की महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके गर्दन से सोने का चेन छीन लिया था. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालने के बाद बदमाशों की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया.
– 31 अक्टूबर को उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर रामनगर स्थित सीएसपी पर बदमाशों ने लूटपाट की थी. घटना के दौरान भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया था और उसकी जमकर पिटाई की थी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. भीड़ के विरोध के कारण अपराधी सीएसपी से बड़ी रकम नहीं ले जा सके थे, वे सीएसपी से मात्र 13 हजार रुपये ही लूट सके थे.
– 21 अक्टूबर को पटोरी थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार के बल पर 5 लाख रूपये लूट लिया था. हालांकि पुलिस इस लूटकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
– 10 अक्टूबर को दलसिंहसराय के नगरगावा में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लूटपाट की थी. हालांकि पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से चोरी के कुछ सामान भी बरामद किया गया था.
– 05 अक्टूबर को मथुरापुर ओपी के पीएनबी बैंक के पास शब्जी मंडी में झोला काटकर एक व्यक्ति का 25 हजार रूपया चोरी कर लिया था. पुलिस ने इस कांड में संलिप्त अपराधी कटिहार के कोढ़ा निवासी मनोज यादव को रामनगर स्थित रामबाबू राय के घर (जहाँ यह किराये पर रहता है) से गिरफ्तार किया था. यह बहुत यहां रहकर सब्जी बेचने के आड़ में पॉकेटमारी व छिनतई करता था.
जांच परखकर रखें किरायेदार :
अगर आप अपना मकान किसी को किराये पर दे रहे हैं, तो किराएदार की पूरी जांच पड़ताल कर लें. अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से, फर्जी आईकार्ड दिखाकर
और ज्यादा किराया देने का लालच दिखाकर वह आपको झांसे में ले सकता है. आपको उसकी पूरी जांच करनी चाहिए. खासकर अपने किरायेदार की पुसिल जांच अवश्य करवा लें, किरायेदार की पूरी जानकारी आईडी प्रूफ के साथ स्थानीय पुसिल थाने में भी दें. इसके अलावा किरायेदार क्या करता है, कहां काम करता है, यह जानकारी भी आपके पास रखें. संभव हो तो, किरायेदार के पुराने मकान मालिक से भी उसके बारे में पता कर लेना चाहिए.
कई बार पकड़े जा चुके हैं कोढ़ा गैंग के सदस्य :
कोढ़ा गैंग के बदमाशों के लिए समस्तीपुर वर्षों से शरण स्थली रहा है. यहां शहर एवं आसपास के इलाकों में किराए पर मकान लेकर कोड़ा गैंग के सदस्य वर्षों से रहते आ रहे हैं. कई बार पकड़े भी गए हैं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस उन पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पायी है. हाल में ही करीब एक महीना पूर्व मथुरापुर ओपी क्षेत्र के रामनगर से कोढ़ा गैंग के एक शातिर मनोज यादव को गिरफ्तार किया था. जो अपने आप को सब्जी कारोबारी बताकर किराये के मकान में रह रहा था. लेकिन सब्जी बेचने के साथ साथ पॉकेटमारी भी करता था. इससे पूर्व भी वर्ष 2020-21 में भी सारी एवं झिल्ली चौक से पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ा था. जो किराये के मकान में रहकर लूट, छिनतई, पॉकेटमारी एवं बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाता है कोढ़ा गैंग :
कोढ़ा गैंग खास कर बैंक के बाहर या कैश लेकर जा रहे लोगों को या रिक्शा ऑटो से उतरने वाली महिलाओं को निशाना बनाता है. इसके अलावा बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग और क्लोरोफॉर्म सुंघाकर लूटपाट करना इनका स्टाइल है. ये बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा नामक जगह के निवासी हैं. गिरोह के बदमाश हाइस्पीड बाइक की सवारी करते हैं लूट और छिनतई की घटना को बिना हथियार अंजाम देते हैं.
मिथिला पब्लिक न्यूज़ की अपील :
– बैंक में संदिग्ध को अपने आसपास मंडराते देख पुलिस या बैंक अधिकारी को सूचना दें
– बैंक से निकासी के बाद रुपए को थैला में या झोला में ना ले जाएं
– बैंक से निकासी के बाद रुपए को बाइक की डिक्की में रख कर ना चलें
– बड़ी रकम की आवाजाही करनी हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें
– एटीएम में निकासी के समय अपना कार्ड किसी को ना दें ना पिन बताएं
– नेट बैंकिंग से लेनदेन करने के समय सचेत रहें, ओटीपी किसी को ना दें
– बाजार में बाइक खड़ी करने के समय सचेत रहें, बाइक में डबल लॉक लगाएं