Search
Close this search box.

हसौली कोठी हाई स्कूल कम्प्यूटर चोरी मामले का खुलासा, भारी संख्या में कम्प्यूटर व उपकरण बरामद, दो भाई सहित 5 गिरफ्तार

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर के उजियारपुर हसौली कोठी हाई स्कूल से हुए कम्प्यूटर चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। स्कूल से चोरी हुए काफी संख्या में कम्प्यूटर और उपकरण को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इन उपकरणों को थाना क्षेत्र के पतैली गांव के हरेराम झा के घर से बरामद किया गया है। इस मामले में हरेराम झा के दो पुत्रों सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को दलसिंहसराय डीएसपी ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने घटना को लेकर बताया कि 4 दिसंबर की रात हसौली कोठी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास के कमरा से 54 इंच के स्मार्ट tv के साथ 12 मोनिटर, 02 सीपीयू, 01 लैपटॉप, 01 मोबाईल, 01 इंटरनेट राउटर, 02 प्रिंटर, 01 होम थिरेटर, 01 पेन ड्राइव, 04 हार्ड डिक्स की चोरी हो गयी थी। घटना को लेकर एचएम के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

घटना के बाद उनके निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। मानवीय आसुचना एवं तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पतैली के हरेराम झा के दो पुत्र विक्की एवं  मोनू को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से काफी संख्या में चोरी गया कम्प्यूटर एवं उपकरण बरामद किए गए। विक्की के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार इस घटना में संलिप्त शुभम कुमार, गिरधर भंडारी एवं सिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। शुभम के निशानदेही पर भी चोरी के कई सामान बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाशों के निशानदेही पर स्कूल से चोरी गये 11 मोनिटर, 2 सीपीयू, 14 माउस, 3 कीबोर्ड, 1 स्मार्ट tv, 1 बैग, 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल, 1 राउटर, 1 प्रिंटर आदि बरामद किए गए हैं।

छापेमारी दल में उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुअनि राजीव रंजन कुमार, पुअनि संजय कुमार, परिपुअनि विजेश कुमार, अमित कुमार, सिपाही राजीव कुमार, सिपाही शुभम कुमार, सिपाही संतोष कुमार मंडल एवं बीएचजी विकास कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!