Search
Close this search box.

समस्तीपुर में डॉ एमके अजय ने एक बार फिर सफलतापूर्वक किया कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण

ऑपरेशन से पूरी तरह ठीक होने के बाद फाइनल चेकअप के लिए पहुंचा मरीज

मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।

शहर के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके अजय ने एक बार फिर कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) सफलतापूर्वक किया है। मोहनपुर रोड स्थित शीर्षक ट्रॉमा एंड स्पाइन केयर सेंटर में 4 अगस्त को उन्होंने इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया था। ऑपरेशन के दो सप्ताह बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। बीमारी से पूरी तरह निजात पाने के बाद मरीज शीर्षक ट्रॉमा एंड स्पाइन केयर में वह फाइनल चेकअप के लिए पहुंचा था। इस तरह से उन्होंने शम्भूपट्टी के चकअब्दुलगनी निवासी मो. नसीम के 28 वर्षीय पुत्र मो. जसीम के सर चुके दाहिने कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण कर जहां उसे नई जिंदगी दी है, वहीं अपनी उपलब्धियों के फेहरिस्त में एक नाम और जोड़ लिया है।


डॉक्टर ने गरूवार को मीडिया कर्मियों को इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। डॉ अजय ने कहा कि बीमारी के कारण मरीज का बांया कूल्हा पूरी तरह से सड़ गया था। जिस कारण उसका टोटल हिप रिप्लेसमेंट करना पड़ा। इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक प्रोसेस से बेहतरीन उपकरण का इम्प्लांट किया गया है। अब मरीज पूरी तरह से अपने पैरों पर चल रहा है। उधर, मरीज मो. जसीम अपनी परेशानी को याद कर आज भी सहम जाते हैं। जसीम कहते हैं कि वह पिछले दो साल से कूल्हे के दर्द से काफी परेशान था।

इस बीमारी से निजात पाने के लिए कई चिकित्सक से दिखाया लेकिन सुधार नहीं हुआ। बाद में डॉ एमके अजय के पास पहुंचा। उन्होंने एक्सरे और एमआरआई कराने के बाद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद वे अब पूरी तरह से राहत महसूस कर रहे हैं। यहां बता दें कि डॉ एमके अजय ने समस्तीपुर में सैकड़ों जटिल ऑपरेशन किया है, या यूं कहें कि अत्याधुनिक तकनीक से हड्डी से सम्बंधित ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक करके समस्तीपुर को एक नई पहचान दी है। आज दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार सहित कई जिलों के मरीज बड़े-बड़े शहरों को छोड़ इलाज कराने के लिए समस्तीपुर पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!