Search
Close this search box.

डॉक्‍टरों की हड़ताल से मरीज हलकान, ठप रही स्वास्थ्य सेवाएं


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद हत्या की वारदात से पूरे देश में उबाल आ गया है। खासकर चिकित्सक समुदाय में जबरदस्‍त गुस्‍सा नजर आ रहा है. इस जघन्य अपराध के बाद एक बार फिर डॉक्‍टरों की सुरक्षा की मांग तेज हो गई है। इस मांग को लेकर देश भर के डॉक्‍टर आज हड़ताल पर हैं। इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन ने आज 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान कर रखा है। यह हड़ताल शनिवार की सुबह 6 बजे शुरू हुई है और रविवार सुबह 6 बजे तक चलेगी।

मिथिलांचल में भी हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि केंद सरकार ने डॉक्‍टरों से जनहित में काम पर लौटने की अपील की है। लेकिन डॉक्‍टरों ने सरकार के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया है। शनिवार को समस्तीपुर के निजी अस्पतालों में मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बहुत से मरीज जब ओपीडी में पहुंचे तब उन्‍हें पता चला कि डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं। हालांकि समस्तीपुर सदर अस्पताल के ओपीडी को खोलकर रखा गया था। यहां डॉक्टर काला फीता बांधकर अपना विरोध जता रहे थे। जिससे मरीजों को कुछ राहत मिली।

आईएमए समस्तीपुर के अध्यक्ष डॉ जीसी कर्ण के साथ साथ सचिव डॉ ए के आदित्य एवं आईडीए के अध्यक्ष डॉ यूएस झा ने बताया कि दिल्ली के आह्वान पर जिले के सभी चिकित्सकों एवं विभिन्न सहयोगी संगठनों के नैतिक समर्थन एवं कार्य बहिष्कार का साथ लेते हुए आज सभी एलोपैथिक चिकित्सकों, दन्त चिकित्सकों (आईडीए बिहार) एवं अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने शत प्रतिशत कार्य बहिष्कार किया है। चिकित्सकों के सुरक्षा संबंधी माँगों एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा डॉ मोमिता की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

आईएमए के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ हेमंत कुमार सिंह एवं साइंटिफिक कमेटी के सदस्य डॉ राजेश कुमार झा ने इस घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना किसी भी स्तर से क्षम्य नहीं है। दोषी चाहे जो कोई भी हो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!