मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
आज हम 21वीं सदी के दौर में हैं। यह युग तकनीक, शोध और आविष्कार का है। लोग धरती से चांद और अन्य ग्रहों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इन सब के वाबजूद काला जादू, भूत-प्रेत आदि से आजतक हमारा समाज निकल नहीं पाया है। आज भी लोग इन सब बातों पर विश्वास करते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि पहले जहां लोग जीव जंतु पर भूत प्रेत की की साया पड़ने की बात करते थे वहीं अब मशीनों पर भी भूत पिशाच की साया रहने की बात करने लगे हैं।
कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला बिहार के समस्तीपुर जिला से सामने आ रही है। जहां एक गांव में लोगों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से भूत-पिशाच के साये को हटवाने के लिए भगत बुलाकर पूजा-पाठ कराया है। यह मामला शिवाजीनगर प्रखंड के रहटौली गांव के एक दलित टोले का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उक्त टोले में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लग जा रहा था। जिसपर एक दिन विभाग के मिस्त्री ने लोगों को कह दिया कि लगता है इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का साया है।
जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया के पहल पर गुरुवार को उक्त ट्रांसफार्मर के नीचे भगत बुलाकर गाजे-बाजे के साथ विधि विधान से पूजा-पाठ करवाई। कहा जा रहा है कि इस दौरान भगत के शरीर पर आये देवता ने भगत को बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर पर कोई भूत प्रेत नहीं है, बल्कि विभाग के मिस्त्री और जेई बदमाशी कर रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो रहा है।
क्या कहते हैं मुखिया जी :
पंचायत के मुखिया प्रेम कुमार साहनी ने बताया कि रहटौली पंचायत के वार्ड 5 में लगे ट्रांसफार्मर पर करीब 2 माह से खेल चल रहा है। विभागीय अधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारी को कई बार सूचना देने के बावजूद भी इस पर संज्ञान नहीं लिया गया। नल जल भी बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण आकर हमारे घर पर कहते हैं कि कुछ कीजिए। बिजली पानी के लिए हम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। मिस्त्री कहता है कि ट्रांसफार्मर पर भूत पिशाच है, इसलिए परेशान होकर लोगों के द्वारा भगत को बुलाकर झाड़फूंक कराया गया है।
शिवाजीनगर के जेई आकाश वर्मा ने इस मामले को लेकर कहते हैं कि मेरे संज्ञान में पहली बार यह मामला आया है। ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि ट्रांसफार्मर में एक-एक घंटा पर प्रॉब्लम होता था। मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है। स्थल निरीक्षण किया जाएगा।