Search
Close this search box.

बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले लगातार पांचवें दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
पाबिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले समस्तीपुर में लगातार पांचवें दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। स्वास्थ्यकर्मी अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैंइस क्रम में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अपने कर्मचारियों का हौसला अफजाई करने के लिए महासंघ के जिलामंत्री राजीव रंजन सहित कई अधिकारी पहुंचे हुए थे।

जिलामंत्री ने कहा कि हमलोगों की मुख्य मांगें में समान काम के लिए समान वेतन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त शासकीय दर्जा, स्मार्टफोन से एफआरएएस के माध्यम से हाजिरी बनाने के आदेश को अविलंब रद्द करवाना, अप्रैल माह से लंबित मानदेय का जल्द भुगतान कराना, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भवन, आवासीय सुविधा, शौचालय, स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं एवं सभी संविदा कर्मियों को न्यूनतम वैधानिक मजदूरी देना शामिल है।

बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ एफआरएस के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक एवं चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर निरंजन कुमार, स्टाफ नर्स दीपक कुमार मौर्य, एएनएम पूजा कुमारी, मीना कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर के स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्लाह, अमोद ठाकुर, जगन्नाथ यादव, मो० एनुल हक, सचिन कुमार, सुनील कुल्हारी, दीपक कुमार सिंह, सुमन कुमारी, रेशमा कुमारी, रीता कुमारी, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, विनीता कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!