मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
पाबिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले समस्तीपुर में लगातार पांचवें दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। स्वास्थ्यकर्मी अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैंइस क्रम में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अपने कर्मचारियों का हौसला अफजाई करने के लिए महासंघ के जिलामंत्री राजीव रंजन सहित कई अधिकारी पहुंचे हुए थे।
बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ एफआरएस के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक एवं चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर निरंजन कुमार, स्टाफ नर्स दीपक कुमार मौर्य, एएनएम पूजा कुमारी, मीना कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर के स्वास्थ्य प्रबंधक अमानुल्लाह, अमोद ठाकुर, जगन्नाथ यादव, मो० एनुल हक, सचिन कुमार, सुनील कुल्हारी, दीपक कुमार सिंह, सुमन कुमारी, रेशमा कुमारी, रीता कुमारी, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, विनीता कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे।