Search
Close this search box.

समस्तीपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव, 25 सदस्यों ने अध्यक्ष को सौंपा आवेदन


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर जिला परिषद की राजनीति गरमा गई है।
जिला परिषद सदस्यों ने उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इसको लेकर बुधवार को 25 जिला पार्षदों ने अविश्वास के पक्ष में हस्ताक्षर कर जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी को आवेदन सौंपा है। जिसकी प्रतिलिपि जिला प्रशासन को भी सौंपी गयी है।


विरोध में खड़े जिला पार्षदों का आरोप है कि ढाई साल के कार्यकाल में उपाध्यक्ष अंजना कुमारी सही तरीके से कभी कार्यालय भी नहीं पहुंचीं हैं। उनका विकास कार्यों में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। हमेशा असहयोगपूर्ण रवैया रहता है। जिससे विकास कार्य बाधित हो रहा है।


जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर ने कहा कि उपाध्यक्ष के कामकाज से सदस्य संतुष्ट नहीं है। कार्यालय में सिर्फ उनका नेम प्लेट लगा हुआ ही दिखाई पड़ता है, वो खुद दिखाई नहीं पड़ती हैं। क्योंकि वह कार्यालय आती ही नहीं हैं। ऐसी स्थिति में विकास की योजनाएं प्रभावित हो रही है। परेशान होकर हमलोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है।


जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर के साथ साथ रीना राय, रवि रौशन, अमृत चौधरी, किरण कुमारी, अरुण गुप्ता, संतोष शाह, सुनीता शर्मा समेत 25 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है। विधि सम्मत कार्रवाई के लिए कार्यालय सचिव के पास भेजा जा रहा है। नियमानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!