Search
Close this search box.

समस्तीपुर में मतगणना ड्यूटी में लगे बैंककर्मी की बिगड़ी तबियत, मौत

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर से मतगणना के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मतगणना कार्य में लगे एक बैंक कर्मी की मौत हो गयी है। मृत कर्मी की पहचान मुजफ्फरपुर के बोचहा नरमा नवासी महेश कुमार के 29 वर्षीय पुत्र कुमार कल्याण के रूप में की गई है। कल्याण मोहिउद्दीननगर स्थित यूनियन बैंक शाखा में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे।

मृतक के चाचा के अनुसार समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना कार्य में उनकी ड्यूटी लगी थी। जहां मंगलवार को अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी। उन्हें कर्मियों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!