मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के होली मिशन हाई स्कूल में शनिवार को समारोहपूर्वक मातृ-दिवस का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने माँ को समर्पित मार्मिक गीतों एवं अभिव्यक्तियों से सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
खासकर 9वीं, 10वीं एवं ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा माँ की भूमिका पर दी गयी एकांकी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा। मौके पर उपस्थित शिक्षाविद् डा0 अनिल कुमार ने अपनी संक्षिप्त अभिव्यक्ति में कहा कि भगवान माँ को बनाकर बरोजगार हो गए, क्योंकि माँ उन समस्त कार्यों का निष्पादन करने लगी जो ईश्वर का दायित्व था।
उन्होंने कहा कि माँ ने अपने संतानों को हकीकत, तरीकत, शरीयत एवं मारिफत का मार्ग प्रशस्थ किया जो परमात्मा को करना था। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका बबली सिंह, काजल एवं शिक्षक आनन्द कुमार का सराहनीय मार्गदर्शन रहा। आयुषी कुमारी, अद्या, निशु कुमारी, अर्पणा एवं अंशिका कुमारी आदि की भूमिका अति सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में हिन्दी के वरिय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा के द्वारा बड़ी ही मार्मिक कविता की प्रस्तुति दी गयी।
बेहतरीन छायांकन को लेकर शिक्षक राजेश कुमार, धर्मेंद्र चैधरी की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन के ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे समस्त माताओं को नमन करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को माँ के प्रति सतत् सेवा, श्रद्धा, त्याग के प्रति प्रेरित किया।