मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सारी पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने
एक हाई स्कूल के प्रिंसिपल के पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग किया है। जिसमें प्रिंसिपल पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है।
इस घटना में एक कपड़ा दुकानदार को भी गोली लग गयी है। उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा चौक की बतायी जा रही है। मृत युवक की पहचान बेलसंडी तारा गांव निवासी सीताराम चंद्र सिंह के 27 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है।
जबकि जख्मी दुकानदार उसी गांव का कन्हैया कुमार बताया जाता है। जो खोकसाहा चौक पर अयांश स्पोर्ट्स सेन्टर एंड मेन्स वेयर नामक कपड़े के दुकान का संचालक है। घटना को गुरुवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाना पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब सात बजे हुई। खोकसाहा चौक पर स्थित कपड़ा दुकान पर मृतक (धीरज) बैठा हुआ था। कहा जाता है कि जख्मी कपड़ा दुकानदार और धीरज दोनों दोस्त थे। वे आपस में बात कर ही रहे थे कि इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक दुकान पर पहुंचे। दो युवक दुकान के भीतर घुसकर धीरज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
दो गोली लगने से धीरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि इस दौरान एक गोली कपड़ा व्यवसायी को भी लग गई। लेकिन उसके बांह में गोली लगी, जिससे उसकी जान बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए। बाद में लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए विभूतिपुर पीएचसी में पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है। घटना के पीछे के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन आसपास के लोगों में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि सूत्रों का बताना है कि गुरुवार को जिस समय घटना घटी उस समय भी प्रेमप्रसंग के विवाद को लेकर उक्त दुकान पर समझौता कराया जा रहा था।
फिलहाल विभूतिपुर की अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दी है। पुलिस जख्मी दुकानदार से घटना की जानकारी लेने के प्रयास में जुटी हुई है। जख्मी दुकानदार खतरे से बाहर बताया जाता है। उधर, घटना के कुछ देर बाद पिंकेश नाम के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे घटना को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।