Search
Close this search box.

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए खानपुर बीडीओ ने मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के साथ की बैठक


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को खानपुर में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए खानपुर बीडीओ  ने मतदान पदाधिकारी व कर्मियों के साथ मंत्रणा की। जिसमें 135 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों तथा 19 सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बीएलओ ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा कर रहे थे।

बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 13 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खानपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदान होना है। सभी मतदाता मतदान केंद्र तक सुगमता से पहुंचकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके इसके लिए सभी बीएलओ को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर रहने का निर्देश दिया गया।

बीडीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मतदान प्रतिशत की बढ़ाना है। इसके लिए उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों तथा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी धीरज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, बीएलओ लाल बाबू, दिलीप कुमार राम, सुनील कुमार, संजय कुमार, रामप्रवेश राय, सीमा देवी, कुमारी अमिता, झगडू राम, भारती कुमारी, कुमार सानू, मुरारी कुमार, देवेंद्र कुमार राय, रामकुमार ठाकुर सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।

उधर, दूसरी ओर संत कबीर महाविद्यालय में लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर एवं उजियारपुर के मतदान केन्द्रों पर सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिए पदाधिकारियों एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में लोक सभा क्षेत्र समस्तीपुर के रोसड़ा विधानसभा के कुल 349 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त 1528 मतदान पदाधिकारियों तथा द्वितीय पाली में लोक सभा क्षेत्र समस्तीपुर एवं उजियारपुर के नौ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए प्रतिनियुक्त 561 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!