Search
Close this search box.

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कई स्थानों पर चुनावी सभा को किया संबोधित


मिथिला पब्लिक न्यूज, सरायरंजन ।

जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए का चुनावी बागडोर को संभाल लिया है। इस क्रम में मंगलवार को उन्होंने सरायरंजन सहित कई स्थानों पर चुनावी सभा को सम्बोधित किया। झखरा गांव स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने एनडीए सरकार के कार्यों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि बिहार में 10 साल पहले पानी के लिए लोग तरसते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हर पंचायत के हर वार्ड में घर-घर पानी पहुंचाया गया है। इस योजना को अन्य प्रदेशों ने भी लागू किया है जो सराहनीय है। बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी, और आज लोग चैन से पंखा के निचे हवा में सोते हैं।  मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का जो विकास किया है, वह कहने की बात नहीं बल्कि आपलोगों के सामने है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश और आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है और हो रहा है। यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हम काम करके आये हैं इसलिए वोट के रूप में मजदूरी मांगने आते हैं। और सामने वाली पार्टी किस काम के बल पर वोट मांगने आ रही है। उन्होंने लोगों से एनडीए के प्रत्याशी नित्यानंद राय को एक बार फिर भारी मतों से जीताने की अपील की और कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूती मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि पहली बार नित्यानंद राय को जीता कर भेजे तो वे सांसद बने, दूसरी बार सांसद बनाएं तो गृह राज्यमंत्री बने, अब तीसरी बार भेजेंगे तो इससे भी बड़े मंत्री केन्द्र में बनेंगे। सभा से पूर्व लोगों ने मंत्री श्री चौधरी का जमकर स्वागत किया। फुल माला, अंग वस्त्र आदि देकर उन्हें सम्मानित भी किया। झखरा में सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद एवं संचालन जदयू नेत्री अप्सरा मिश्रा ने किया।

चुनावी सभा में लोकसभा प्रभारी सुशील चौधरी, विधान सभा प्रभारी प्रो. अमरेन्द्र कुमार, शशिधर झा, नीरज कुमार झा, आर शांडिल्य, अजित कुमार झा, अनिल सिंह बाबा, जदयू यूवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, रंधीर मिश्रा, जिला सचिव विद्याकर झा, मुखिया बिरजु राय, राजीव कुमार झा, मनोज झा, विनोद कुमार वाजपेयी, गौतम गोस्वामी, रंजीत पटेल, हरिश्चंद्र राय, भीम सिंह, धर्मेंद्र राय, वीरेंद्र ईश्वर, राम विनोद चौधरी, रजनिश कुमार आदि भी मौजूद थे। झखरा में सभा के बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बाजिदपुर मेयारी, लाटबसेपुरा, बथुआ, गंगापुर आदि गांवों में भी आधा दर्जन चुनावी सभा को संबोधित किया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!