Search
Close this search box.

अमित शाह के चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं को कहा कलेजा का टुकड़ा, कांग्रेस को बताया पिछड़ों का विरोधी


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

बिहार के समस्तीपुर में चौथे चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभाओं में लगातार पहुंच रहे हैं। 4 एवं 5 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा के बाद सोमवार 6 मई को देश के गृहमंत्री अमित शाह भी समस्तीपुर पहुंचे। श्री शाह ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सरायरंजन खजुरी हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।

गृहमंत्री को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। यहां उन्होंने एक बार फिर से एनडीए के उम्मीदवार नित्यानंद राय को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि आप नित्यानंद को जिताईये हम उनको बड़ा नेता बनायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमने आपसे वादा किया था जो पूरा किया, इस बार फिर वादा कर रहा हूं, उससे भी बड़ा पद दूंगा। श्री शाह युवाओं को अपने कलेजा का टुकड़ा बताते हुए उनमें भी जोश भर गये। वहीं कांग्रेस एवं उसके इंडी गठबंधन को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कांग्रेस को बताया पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों का विरोधी बताया। उन्होंने इसकी कई उदाहरण भी दिये।

श्री साह ने कहा की इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री कौन बनेगा। इस गठबंधन में कई लोग पीएम के दौर में हैं। भाजपा की सरकार बनी तभी तो कश्मीर से 370 को हटाया। उन्होंने कांग्रेस एवं लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। लालू प्रसाद ने भाजपा के प्रमुख नेता लालकृष्ण आडवाणी को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि देश के सभी भ्रष्टाचारी एक जगह हो गये हैं। लेकिन किसी भ्रष्टाचारी को बक्शा नहीं जाएगा। देश में कई लोगों के पास से इतने रूपए मिले हैं कि मशीन भी गिनते गिनते थक जाती है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों को पांच किलो अनाज दे रही है और सभी को पांच लाख तक के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया है। जिससे मुफ्त में लोग इलाज करा सकेंगे। प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया। इस धरती के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान दिया। उन्होंने स्थानीय सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा किए गए कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा, और उन्हें जिताने की अपील की।

जनसभा की अध्यक्षता मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे थे। जनसभा में मंत्री अशोक चौधरी, जनक चमार, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, एमएलसी डा. तरूण कुमार चौधरी, विधायक राजेश सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुशील चौधरी, जगन्नाथ ठाकुर, जयकृष्ण झा, पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी, रामाश्रय सहनी, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी, संजय सिंह, अनिल शर्मा आदि भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!