मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत में एक बार फिर सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनियमितता बरतने का मामला उजागर हुआ है। इसको लेकर खानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव राम नारायण ठाकुर, तकनीकी सहायक निशी कुमारी एवं पंचायत की वर्तमान मुखिया सुनीता साहनी को आरोपित किया गया है। इनपर मिली भगत करके वित्तिय अनियमितता बरतते हुए सरकारी राशि गबन कर लेने का आरोप है।
उक्त पंचायत के वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव अरविंद कुमार झा ने खानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर से शिकायत की गयी थी. परिवाद में पारित आदेश पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी खानपुर के द्वारा षट्म वित्त आयोग अन्तर्गत क्रियान्वित योजना संख्या 09/22-23 एवं योजना संख्या-10/2022-23 से संबंधित वित्तिय अनियमितता को लेकर तत्कालीन पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं वर्तमान मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था।
बताया जाता है कि उक्त योजनाओं के तहत दो सीट वाला शौचालय का निर्माण किया गया था। जिसमें अनियमितता बरती गई थी। जिसको लेकर पंचायत के ही विनय कुमार झा ने अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर किया था। जिसपर यह कार्रवाई की गई है। इससे कुछ महीने पूर्व भी श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत की मुखिया पर साढ़े चार लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया था। उस वक्त मुखिया पर छठ घाट सफाई के नाम पर फर्जी मास्टर रौल बनाकर सरकारी राशि का उठाव कर लिए जाने का आरोप लगाया गया था।