मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी सभी जिलों में पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। समस्तीपुर जिला के उजियारपुर एवं समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आईपीएस R.D. Sharma को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
समस्तीपुर पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा समस्तीपुर एवं उजियारपुर क्षेत्र के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
पुलिस पर्यवेक्षक श्री शर्मा का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। कहा गया है कि यदि आम जनों को चुनाव से संबंधित कोई सूचना या शिकायत हो तो वो पुलिस पर्यवेक्षक के मोबाईल नंबर ( 8757449035 ) पर संपर्क कर सकते हैं।