मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में नामांकन को पहुंचे उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के प्रस्तावक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि प्रस्तावक शराब के नशे की हालत में था। उसे निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश करते ही पुलिस ने नशे में देख पकड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक करने पर नशे की पुष्टि होने पर नगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए प्रस्तावक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर मालपुर वार्ड 13 निवासी पलटू राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है।
वह उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने आये निर्दलीय प्रत्याशी चंदेश्वर राय का प्रस्तावक बनकर आया था। बताया जाता है कि वह उक्त प्रत्याशी का रिश्ते में शाला लगता है। जिसने नामांकन से पूर्व शराब पी ली थी।