Search
Close this search box.

लापरवाह पुलिस : नवादा में चुनाव कराने गये दो सिपाहियों की रायफल हुई चोरी, पुलिस विभाग में हड़कंप


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर के केवल स्थान मेले में पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी की घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की हथियार गायब होने की बड़ी घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में नवादा में चुनाव कराने गए दो सिपाहियों की राइफल चोरी हो गई है। घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है।

इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। घटना को देखते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों ने चुनाव कराने जा रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है। बिहार की पुलिस की लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है। जो स्वयं अपनी हथियार की सुरक्षा नहीं कर सकती, उससे आम लोग की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

जिन सिपाहियों की रायफल चोरी होने की बात सामने आ रही है, उनमें एक समस्तीपुर जिला बल से एवं एक मोतिहारी जिला बल के बताये जा रहे हैं। दोनों ही घटना नवादा जिले के पकरीबरावां क्षेत्र में घटी है। एक मामले में पीड़ित सिपाही ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया है।

जानकारी के अनुसार नवादा जिला के पकरीबरावां के राजेविघा गांव में बूथ पर ठहरे सिपाही के राइफल गुरुवार की रात चोरी हो गयी। होने की बात सामने आ रही है। उक्त बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ-साथ पांच सुरक्षा बल गए हुए थे। जिसमें एक उत्तम कुमार नाम का सिपाही भी था। जिसकी राइफल रात में किसी ने चुरा लिया।

कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर रात में बारात ठहरी हुई थी। आरोप है, बरात में शामिल किसी अपराधी ने राइफल चोरी कर ली है। समाचार प्रेषण तक राइफल बरामद होने की सूचना नहीं है। उत्तम कुमार के द्वारा पकरीबरावां थाना में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है। इसी क्षेत्र के एक अन्य बूथ से एक अन्य सिपाही की रायफल गायब होने की सूचना आ रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने बाराती के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!