मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
बाल विकास परियोजना के द्वारा जितवारपुर प्रखंड के बेझाडीह गांव में मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सीडीपीओ ग्रामीण सुधा कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने स्थानीय मतदाताओं को मतदान के अधिकार और उसके महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सीडीपीओ ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरुरी है कि, सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान की ताकत हमें हमारे संविधान से मिलती है। यह सभी भारतीय नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। सभी नागरिक अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वाेट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेतहर समाज निर्माण और विकास में भी भागीदार बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा एक मत लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र भी उतना मजबूत होगा। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्थानीय 88 वर्षीय बुजुर्ग गंगिया देवी और दिव्यांग पिंकू कुमारी ने मताधिकारी के महत्व को समझा और कहा कि आस पड़ोस में भी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे पूर्व मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मेंहदी और रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया गया। मौके पर सेविका सुचित कुमारी, रेणी कुमारी, उषा कुमारी आदि मौजूद थीं।