Search
Close this search box.

मंदिरों में माथा टेक एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने शुरू की राजनीति का सफर


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर लोकसभा (सु) सीट के एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने गुरुवार को मंदिरों में माथा टेक कर राजनीति का सफर शुरू किया। शाम्भवी चौधरी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की टिकट पर समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।समस्तीपुर से एनडीए की प्रत्याशी के तौर पर 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे वो अपना नामांकन दाखिल करेंगी। शाम्भवी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री हैं।

टिकट मिलने के बाद गुरुवार को शाम्भवी चौधरी अपने पिता के साथ पहली बार समस्तीपुर पहुंची। यहां शहर के थानेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर और बाबू सत्यनारायण सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद एनडीए गठबंधन के दर्जनों नेता एवं सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए वो मणिपुर माता मंदिर पहुंची। वहां पूजा अर्चना करने के बाद वो कुशेश्वरस्थान के लिए निकल गयीं।

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज का दिन शुभ था इसलिए वो बेटी के साथ समस्तीपुर पहुंचे हैं। ऐतिहासिक थानेश्वर मंदिर और मणिपुर माता मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी बेटी शाम्भवी पूरे देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी है। उन्हें उम्मीद है कि समस्तीपुर की जनता सबसे ज्यादा मतों से शाम्भवी को जीत का आशीर्वाद देगी। अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में शाम्भवी समस्तीपुर का ऐतिहासिक विकास करेगी।

शाम्भवी चौधरी ने कहा कि आज वो पहली बार समस्तीपुर पहुंची हैं। यहां की जनता ने जिस तरह से उनका स्वागत किया है, इससे साफ झलक रहा है कि जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले से और ज्यादा बढ़ा है। वह समस्तीपुर के विकास में हमेशा तत्पर रहेगी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!