Search
Close this search box.

शैक्षणिक परिभ्रमण : जेपी बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने कृषि विज्ञान के नये तकनीकों को जाना


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं का जत्था रविवार को एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण पर पूसा स्थित राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पहुंचा। वहां प्रशिक्षुओं को कृषि विज्ञान के नये तकनीकों की जानकारी दी गयी। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित सभी अनुसंधान केंद्रों पर जाकर प्रशिक्षुओं ने कृषि के नये नये तकनीकों को जाना।


इससे पूर्व रविवार की सुबह मथुरापुरघाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर से प्रभारी प्राचार्य डॉ सौरभ राज ने हरी झंडी दिखाकर इस शैक्षणिक परिभ्रमण दल को रवाना किया। इस दल में जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु स्मिता कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, राधा रानी, ज्योत्सना कुमारी, संध्या कुमारी, कुसुम कुमारी के साथ महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ नमिता कुमारी, एचओडी कुमारी अंजला, डॉ एसएस राय, केएम यादव शामिल थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!