Search
Close this search box.

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए समस्तीपुर पुलिस प्रतिबद्ध : एएसपी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की गयी तैयारियों से मीडिया को अवगत कराया। इसको लेकर शनिवार को 3के प्रेसवार्ता बुलायी गयी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव-2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा बिना भय या पक्षपात के लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए समस्तीपुर पुलिस प्रतिबद्ध है।

एएसपी ने चुनाव के पहले जिला पुलिस की ओर से कि गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव कार्य हेतु जिला में कर्मियों की उपलब्धता एवं जिलास्तर पर स्थानीय स्थिति एवं आवश्यकताओं को देखते हुये Force deployment plan तैयार कर ली गई है। सभी मतदान केन्द्रों को जोन/सेक्टर के स्तर पर बांट कर प्रर्याप्त स्टैटिक बल एवं मोबाईल गश्त द्वारा कवर किया गया है। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के संदर्भ में सुलभ संचार हेतु District Communication Cell का गठन किया गया है।

1206 आर्म्स का किया गया है सत्यापन :
एएसपी के अनुसार जिले में स्थित 01 शस्त्र दुकान का सत्यापन के साथ-साथ 1206 आर्म्स की सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिले में लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन किया जा चुका है। जिसमें से 482 लाईसेंसी आर्म्स थाना एवं लाईसेंसी दुकानों में जमा है। चिन्हित अपराधी/आरोपत्रित एवं बाहुबलियों के 11 आर्म्स को रद्द काराया गया है। चुनाव के मद्येनजर अक्टूबर-2023 से अब तक पुलिस द्वारा 90 हथियार एवं 156 कारतूस बरामद किया गया है।

पिछले 6 माह में 4053 शराब माफियाओं को पकड़ा :
एएसपी ने कहा कि बिहार में पूर्णतः शराब बंदी कानून लागू है। जिसको प्रभावी बनाने एवं चुनाव के दृष्टिकोण से पिछले छः माह में शराब के मामले में कुल 4053 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 25 शराब माफियाओं को राज्य के बाहर से गिरफ्तार करके लाया गया है। साथ ही 98358.285 ली० विदेशी शराब एवं 2778 ली० देशी शराब भी बरामद किया गया है। जिले में शराब के हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया है। उन जगहों पर पुलिस बल के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। वर्ष 2023 से जनवरी 2024 तक शराब के मामलो में 931आरोप पत्र समर्पित किये गए हैं तथा 21 शराब माफियाओं को सजा दिलाई गई है। जिसमें 16 को 05 वर्ष की सजा, 2 को 10 वर्षों की तथा 3 शराब माफियाओं को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई है।

12 हिस्ट्रीशीटर अपराधी पकड़े गए हैं :
चुनाव को देखते हुए पिछले छह महीनों में 12 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसके साथ ही हिस्ट्रीसीटर अपराधियों/बाहुबलियों/उग्रवादियों/घोषित भगोड़े आदि की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 978 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है। शेष बचे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापामारी किया जा रहा है।

चेकपोस्ट को सीसीटीवी कैमरों से लैश करने की तैयारी :
एएसपी के मुताबिक जिले में कुल 51 बॉर्डर सिलिंग प्वाईंट एवं 79 Intra District चेकपोस्ट अधिष्ठापन कर पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ-साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इन चेकपोस्ट को सीसीटीवी कैमरे से लैश करने के लिए जिलाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। स्ट्रॉग रूम और मतगणना केन्द्रों की 24×7 सुरक्षा व्यवस्था होगी। सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टेंड/रेलवे स्टेशन/होटल/लॉज/ सप्ताहिक बाजार आदि की नियमित गश्ती और जांच के लिए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।

8332 व्यक्तियों के विरूद्ध 107 की निरोधात्मक कार्रवाई एवं 4513 व्यक्तियों के विरूद्ध बॉन-डाउन किया गया है। आचार संहिता के संबंध में सभी पुलिसकर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है। 346 मोटरसाईकिल गश्ती टीम को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। Motor Boats एवं Mounted Police का जिलावार पुर्नआकलन कर नदी एवं दियारा क्षेत्रों में गश्त हेतु 06 मोटर वोट एवं 02 सेक्शन Mounted Policeको लगाया जा रहा है। जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मियों को जो लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते है उन्हें चिन्हित कर जेल स्थनांतरण की कार्रवाई की जा रही है। सी०सी०ए०-03 के तहत 215 एवं सी०सी०ए०-12 के तहत 11 असमाजिक तत्वों को का थाना बदर एवं जिला बदर हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। अब तक 64 व्यक्तियों को थानाबदर/जिलाबदर किया जा चूका है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!