मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर के महिला महाविद्यालय में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के द्वारा संगोष्ठी सह नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डॉ अभिलाषा सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हर कार्यक्रम समाज को एक सीख एवं संदेश देने वाला होता है।
ABVP ने आज महिला कर्मचारियों को सम्मानित कर एक अनोखा पहल किया है। विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम यह दर्शाता है कि उसे समाज के हर व्यक्ति की चिंता है। इसलिए वह समाज के हर व्यक्ति के लिए सोचता है। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कालेज उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी तथा संचालन कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी कर रही थीं।
इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के विभिन्न महाविद्यालय एवं प्लस टू हाई स्कूल की महिला शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा ने कहा कि छात्राएं जबतक आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी तबतक आत्मनिर्भर भारत भी नहीं बना सकते हैं। छात्राओं को अपनी हक के लिए हमेशा आगे बढ़कर लड़ना चाहिए। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद निरंतर प्रयासरत है।
जबकि विभाग प्रमुख डॉ नीतिका सिंह ने परिषद के व्यक्तित्व विकास शिविर एवं मिशन साहसी, ऋतुमति अभियान जैसे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्राओं को सामाजिक जीवन में आगे बढ़ाने में आने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए उनके साथ खड़ा है।
मौके पर विभाग संयोजक अनुपम झा, कुमकुम रवि, प्रिया, कोमल, कुमकुम कुमारी, काजल कुमारी, मुस्कान शर्मा, सृष्टि रॉय, अभिकृति कुमारी, ज्योति मिश्रा, तनीषा कुमारी, सिंधु कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं।