मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और यौन उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला भी दहन किया। इसका नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष विक्की चौधरी कर रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार संदेशखाली की महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर पूरे भारत में आंदोलन चलाया जा रहा है। उसी क्रम में सोमवार को सिलीगुड़ी में आक्रोश मार्च निकाल रहे परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया है। उससे आक्रोशित परिषद कार्यकर्ताओं ने आज महाविद्यालय परिसर में ममता बनर्जी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही मुख्य द्वार पर पहुंचकर ममता बनर्जी का पुतला भी दहन किया।
मौके पर मौजूद विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि जिहादियों द्वारा संदेशखाली की महिलाओं के साथ किए गए दुराचार के विरुद्ध विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलन कर रही है। न्याय को लेकर लोग सड़कों पर हैं। श्री झा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित आक्रोश मार्च में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है। राष्ट्रीय महामंत्री सहित कई को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के पुलिस के डंडे और जेल से डरने वाले नहीं हैं। विद्यार्थी परिषद के लाखों कार्यकर्ता अब और तत्परता से संदेशखाली की महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आंदोलित हो गए हैं। मौके पर जिला एसएफएस प्रमुख मनीष चौधरी, कार्यालय मंत्री प्रिंस कुमार, नगर छात्रावास प्रमुख अमन कुमार, राजू कुमार, दीपक कुमार, जुली कुमारी, रिचा कुमारी, नेहा राज,भोला सिंह, रोहित कुमार, विक्की कुमार, प्रणव कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, ऋषिकेश कुमार, राहुल कुमार, मोहन कुमार, घनश्याम कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।