मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में काफी श्रद्धा और भक्ति के साथ महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह पट खुलते ही बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हरहर महादेव के जयघोष से सभी शिवालय गुंजायमान हो उठे। शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक को उमड़ पड़ी थी। मंदिरों में अहले सुबह से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है।
जिला मुख्यालय में स्थित थानेश्वर मंदिर, विद्यापतिधाम स्थित शिव मंदिर, मोरवा स्थित खुदनेश्वर स्थान, पटसा स्थित सर्वेश्वरधाम, खानपुर के खेढ़ी स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर, खानपुर बाजार स्थित थानेश्वरी महादेव मंदिर, रामनगर शिव मंदिर, भानपुर शिव मंदिर आदि सहित जिले के सभी शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
विद्यापतिधाम, खुदनेश्वर स्थान, खानपुर के हरिहरपुर खेढ़ी एवं भानपुर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पारंपरिक शिवरात्रि मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। थानेश्वर मंदिर से महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त होगी। इसकी विशेष रूप से तैयारी की गई है। शिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्तीपुर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। थानेश्वर मंदिर में काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।