मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों का नाम सार्वजनिक नहीं करने को लेकर एसबीआई के विरुद्ध कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर समस्तीपुर में भी जमकर प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में यहां स्थानीय शाखा के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि उच्च न्यायालय के आदेश का भाजपा के दबाव में एसबीआई उलंघन कर रही है।
आंदोलन का आगाज जुलूस के साथ हुआ। जो मथुरापुर स्थित जिला कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए बैंक तक पहुंचा। पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लिए हुए थे। जुलूस अंत में बैंक पर पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध समिति के सदस्यों तथा उच्च अधिकारियों को आगाह किया कि वे सत्ता के दबाव में काम करना बंद करें और न्यायालयों का सम्मान करना सीखें, अन्यथा आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन की स्थिति में उन्हें इसका दंड भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें चाहिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए बॉन्ड खरीदने वालों की सूची अविलंब न्यायालय को उपलब्ध करा दें।
जुलूस में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, राम उदगार महतो, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, कन्हैया कुमार, उमेंद्र नाथ तिवारी, शशि भूषण राय, सोनी पासवान, अब्दुल फत्ताह, प्रमोद कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष शिवराम ठाकुर, अब्दुल मालिक, सुरेश कुमार महतो, आशुतोष कुमार, कामेश्वर पासवान, परमानंद मिश्रा,
विश्वनाथ सिंह हजारी, दीप नारायण ठाकुर, सूरज प्रकाश दास, फैज अहमद फैज, अखिलेश ठाकुर, राम विलास राय, शमी अहमद, राम विलास राय बिरनामा, राम कैलाश राम, मो० सोहैल सिद्दीक़ी, राम जीवन चौधरी, दिलदार हुसैन, अनिल कुमार कुशवाहा, अजय कुमार, राजेश कुमार दास, मो० इमरान, नारायण पासवान, राम प्रीत राय, मो० इशहाक, मो० अनवारूल हक, राम नरेश राय, अनिल राय, मोइन रजा, डॉ० महेश कुमार, अमरदीप कुमार, हरी लाल राम, चंदन कुमार, रौशन कुमार, मो० शमीम, सोनू कुमार राम आदि लोग शामिल हुए। इससे पूर्व लोजपा(आर) के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ० महेश कुमार, मो० शमीम एवं सोनू कुमार राम को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।