Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर सजधज कर तैयार हुआ हसनपुर पटसा का सर्वेश्वरधाम मंदिर, जलाभिषेक करेंगे लाखों श्रद्धालु


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित सर्वेश्वरधाम मंदिर महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर सजधज कर तैयार हो गया है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने वाला है। कहा जा रहा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर यहां जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु गुरुवार से ही पहुंच रहे हैं।

इसकी जानकारी देते हुए पीसी हाई स्कूल पटना के निदेशक राम किशोर राय ने बताया कि मंदिर सहित पूरे परिसर को सजाया गया है। इस वर्ष पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को कलशयात्रा लघु रुद्र यज्ञ एवं नगर भ्रमण कार्यक्रम से महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा। महोत्सव में मिथिला की सुप्रसिद्ध लोक गायक एवं गायिका के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बताया कि 8 मार्च की संध्या मुजफ्फरपुर के महाकाल ग्रुप के द्वारा शिव विवाह की झांकी प्रस्तुत की जायेगी एवं प्रसिद्ध लोक गायिका खुशबू मिश्रा एवं भारती जी के द्वारा शिव विवाह प्रसंग पर गीत संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। 9 मार्च की शाम जनकपुर धाम की महिलाओं के द्वारा मिथिला नृत्य की प्रस्तुति एवं मिथिलांचल की लोक गायिका ज्योति प्रिया, चांदनी एवं आशुतोष के द्वारा भक्तिमय मैथिली संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी।

10 मार्च की शाम गायिका शिवानी झा एवं आयुष्मान शेखर अपनी प्रस्तुति देंगे, वहीं मिथिला एक्सप्रेस कॉमेडी राधे भाई भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को गुदगुदाने आ रहे हैं। 11 मार्च की शाम प्रवीण सोनू के टीम की प्रस्तुति होगी एवं 12 मार्च की शाम मिथिला रत्न दिलीप दरभंगिया एवं बबिता यादव का कार्यक्रम होगा।


उधर, समस्तीपुर थानेश्वर मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह उत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार की रात संपूर्ण धार्मिकता के साथ शादी की रस्म पूरी की जाएगी। विवाह महोत्सव को लेकर थानेश्वर मंदिर से बारात की मनमोहक झांकी भी निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि को लेकर मनमोहन तरीके से मंदिर की सजावट की गयी है। शुक्रवार को शिव विवाह मंडप को फूलों से भव्य तरीके से सजाया जाएगा। इसके बाद मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार शिव पार्वती विवाह संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!