मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती हुई है। बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य की ज्वेलरी और नगदी लूट ली है। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे लूटेरों ने गार्ड के साथ सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने समस्तीपुर की पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सरेशाम डाका डाला है। बाईक से पहुंचे बदमाश बड़े-बड़े दो झोलों में भरकर ज्वेलरी ले गए हैं। हीरा ज्वेलर्स डकैतीकांड के बाद समस्तीपुर की यह सबसे बड़ी डकैती बतायी जा रही है। इस घटना ने पुलिसिया व्यवस्था के मुंह पर कालिख पोत दी है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने :
वैसे घटना के बाद एएसपी संजय कुमार पांडेय एवं मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस डीआईयू की टीम घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। जिसकी मदद से लूटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ साफ दिख रहा है। सभी के चेहरे खुले हुए थे। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के दूसरे जिलों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे थे बदमाश :
घटना के समय शोरूम में मौजूद मैनेजर दिलीप कुमार एवं कर्मियों का बताना था कि बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे थे। शोरूम बंद हो रहा था। महिला कर्मी शोरूम से निकल गई थीं, सिर्फ पुरूष कर्मी शोरूम में बांकी बचे जरूरी काम को निपटा रहे थे. शोरूम का आघा शटर बाहर से बंद था. इसी क्रम में करीब 7:45 बजे दो बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए। उन्होंने अंदर प्रवेश करते ही गार्ड को मारते-पीटते हथियार के बल पर फर्स पर बैठा कर कब्जे में ले लिया। इसके बाद पांच बदमाश बारी बारी से अंदर आ गए और शोरूम का शटर अंदर से बंद कर लिया। सभी बदमाश हथियार की नोंक पर कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने इत्मीनान से अपने साथ लेकर आये बड़े बड़े झोलों में शॉप की सारी ज्वेलरी भर ली।
लूटपाट के दौरान टूट गयी रिवॉल्वर :
इस दौरान बदमाशों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की। हथियार के बट से मारपीट करने के दौरान बदमाशों की एक रिवॉल्वर भी टूट गयी। जिसे बदमाश ज्वेलरी शॉप के काउंटर पर ही छोड़ कर चले गये। बाद में पुलिस ने शोरूम के काउंटर से उस रिवाल्वर को बरामद किया है।
क्या कहते हैं एएसपी :
एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रिलायंस ज्वेलरी के शोरूम में घुसकर लूटपाट की है। लूट की ज्वेलरी एवं नगदी का मिलान किया जा रहा है। उसके बाद ही लूटी गई ज्वेलरी का सही सही अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि एक करोड़ से अधिक रुपए की जेवरात की डकैती हुई है। घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। पुलिस जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।