मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर बुधवार को महागठबंधन के घटक दलों की एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाकपा नेता रामचंद्र महतो ने की। इसमें जन विश्वास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
25 फ़रवरी को महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन पर ताजपुर में जिला महागठबंधन दलों के जिला अध्यक्षों एवं जिला सचिव अपने नेता तेजस्वी यादव का आगवानी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि 12:00 बजे ताजपुर पहुंचेंगे। वहां से चलकर 12:30 बजे मुसरीघरारी, 1:00 बजे समस्तीपुर कर्पूरी स्मारक, 1:30 बजे कल्याणपुर, 2:00 बजे जटमलपुर जायेंगे।
इसके अलावा आगामी 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली की सफलता को लेकर चर्चा की गई। इसको लेकर जिला के सभी प्रखंडों में महागठबंधन दलों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस रैली में जिला से 50 हज़ार कार्यकर्ताओं के भाग लेने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अबू तमीम, राजद की जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती एवं राजेश्वर महतो, माले के जिला सचिव उमेश प्रसाद, माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो, भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, विधान पार्षद का़री सोहैब, देवेंद्र नारायण झा, ब्रज किशोर रवि, राम चंद्र पासवान, जीवच पासवान, सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, ललन कुमार, गंगा प्रसाद झा आदि मौजूद थे।