Search
Close this search box.

जदयू ने बूथ कमेटी बनाने के लिए प्रखंड प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारी


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में बूथ कमेटी बनाने के लिए जदयू ने प्रखंड प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर मंगलवार को लोहिया आश्रम में जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड प्रभारी की एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने की।

इस बैठक में मोरवा के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद भी शामिल थे। पार्टी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने सभी प्रभारी से प्रखंडों में जाकर प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर मतदान केन्द्रों पर 7 सदस्यी बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में आगामी 25 फरवरी तक सभी प्रभारी बूथ कमेटी की सूची जिला कार्यालय में जमा करेंगे।


इसको लेकर सुबोध कुमार सिंह को वारिसनगर का प्रभारी बनाया गया है। बनारसी ठाकुर को समस्तीपुर, अनस रिजवान को ताजपुर प्रखंड एवं नगर परिषद,  वीरेंद्र सिंह को मोरवा, मनीष कुमार को सरायरंजन, अब्दुल समद खान को खानपुर, बिनोवा राम को शिवाजीनगर, मुकेश कुमार को पूसा, अफरोज अहमद पप्पू को कल्याणपुर, ललितेश्वर राय को सिंघिया, प्रवीण कुमार को हसनपुर,

विजय यादव को बिथान, रामबहादुर सिंह को रोसड़ा, धर्मदेव सिंह कुशवाहा को विभूतिपुर, अजय राय को उजियारपुर, कृष्णदेव पासवान को दलसिंहसराय, विद्याकर झा को विद्यापतिनगर, शंभू प्रसाद सिंह को मोहीउद्दीननगर, अनिल सिंह (सिउरा) को मोहनपुर, इज़हार अशरफ को पटोरी, मनोज पाल को ताजपुर , दिनेश राय को दलसिंहसराय नगर परिषद, रंधीर कुमार राय को रोसड़ा, रामकुमार झा को पटोरी का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!