Search
Close this search box.

होली मिशन ने मनाया 37वां वार्षिकोत्सव, बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में मंगलवार को 37वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्सोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहर के जाने माने शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत कुमार एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार सौरभ पहुंचे थे। मुख्य अतिथियों ने विद्यालय की संस्थापिका सह सचिव विभा देवी एवं प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन व प्राचार्य अमृत रंजन के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. एसके अहमद, डाॅ. अनिल कुमार, वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व संस्थापिका विभा देवी, प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन एवं प्राचार्य अमृत रंजन ने मुख्य अतिथियों को शॉल, पाग व  बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया।


उदघाटन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिशुवर्ग से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। छात्र-छात्राओं के भावपूर्ण गीत-संगीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति ने इस समारोह को महोत्सव का रूप प्रदान कर दिया था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुती से की गयी। बच्चों ने अपने भाव नृत्य एवं अदभुत कलाओं के प्रदर्शन से दर्शको का मन मोह लिया था। स्कूली बच्चे गुजराती, बिहारी, राजस्थानी एवं पंजाबी लोकनृत्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शनों से खूब तालियां बटोर रहे थे। खासकर शिवतांडव की प्रस्तुति देखकर लोग भाव विभोर हो गए।


कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने होली मिशन में अपनी शैक्षिक स्ववृत को दर्शाते हुए बताया कि होली मिशन हाई स्कूल जिला का प्रथम विद्यालय है, जहाँ से अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का श्रीगणेश हुआ। अतिथियों ने कहा कि जिले में अंग्रेजी माध्यम का प्रथम दीप प्रज्जवलित करनेवाले स्मृतिशेष रति रंजन बाबू थे। मुख्य अतिथि डॉ निशांत एवं डॉ सौरभ ने भी 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा इसी विद्यालय से उत्तीर्ण की थी। आज एक सफल एवं कुशल चिकित्सक के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर जिला का ही नहीं बल्कि उत्तरी बिहार का शैक्षिक स्तंभ है। यहाँ की सचिव महोदया एवं शिक्षकगण उत्कृष्ट शिक्षा, अनुशासन के माध्यम से शिष्टता में विशिष्टता प्रदान किये हैं।


विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने कहा कि होली मिशन परिवार छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत सच्ची शिक्षा, सुंदर संस्कार और अच्छे विचार देने के प्रति कटिबद्ध है।
छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्द्धक कला- प्रदर्शन से प्रभावित होकर संस्था के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का एक ऐसा माध्यम है जिससे छात्र-छात्राओं में उत्साह, सहयोग, अनुशासन, समर्पण, त्याग जैसे मानवीय गुणों का विकास कर उन्हें सुसंस्कृत बनाता है. मौके पर काफी संख्या में अविभावक एवं शिक्षकगण मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!