मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में गुरुवार को ऑल बिहार टेन्ट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के नेताओं ने अपने साथी स्वर्गीय संजीव कुमार ‘चुन्नू’ को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन के नेताओं ने स्वर्गीय चुन्नू के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिह एवं संचालन राष्ट्रीय सह सचिव सह वरीय कांग्रेस नेता रंजन कुमार शर्मा कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अमरेश राय ने दी। इस अवसर पर मौजूद नगर निगम की मेयर अनिता राम ने
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजसेवी संजीव कुमार चुन्नू का असमायिक निधन शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। इससे वो बेहद मर्माहत हैं। चुन्नू जी बेहद विन्रम स्वभाव के थे। गरीब व असहाय लोगों की सदैव मदद किया करते थे।
मौके पर मौजूद बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि चुन्नू जी एक कुशल व्यवसायी, लोकप्रिय समाजसेवी, ओजस्वी वक्ता तथा कौमी एकता के प्रतीक के रूप में सदैव याद आते रहेंगे। मौके पर प्रदेश सचिव नॉलेज जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम सुन्दर रजक, प्रांतीय नेता शैवाल जी उर्फ किट्टू कुमार, राष्ट्रीय सह सचिव रंजन कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिह,
चैयरमेन अनुज कुमार सिह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, मीडिया प्रभारी शंकर कुमार, उप मेयर रामबालक पासवान, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, लोजपा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज, माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, जदयू के छेदी लाल भरतिया, अमरेश राय, मोo रजा अहमद, विश्वनाथ साह, अमित कुमार सहित दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद थे। यहां बता दें कि शहर के जाने माने टेंट व्यवसायी चुन्नू का 27 जनवरी की रात अचानक हृदयाघात से मौत हो गयी थी।