मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में सोमवार को स्पिक मैके के सौजन्य से
बाँसुरीवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध बांसुरीवादक राजेन्द्र प्रसन्ना ने अपनी बांसुरी से शमां बांध दी थी. इनके साथ तबले पर तबलावादक ललित कुमार की ताल एवं बांसुरी पर संगतकार संस्कार सिन्हा का साथ ने तो जैसे कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया था. इस संगीतमय कार्यक्रम का मौजूद दर्शक और श्रोताओं ने भरपूर आनन्द उठाया.
इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने शॉल, पाग और बुके से अतिथियों का स्वागत किया. नौवीं कक्षा के छात्र आर्यन राज एवं छात्रा माही ने अपने ओजपूर्ण अभिव्यक्तियों से कलाकारों का परिचय करवाया. इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रसिद्ध बांसुरीवादक राजेन्द्र प्रसन्ना, तबला वादक ललित कुमार, संस्कार सिन्हा, प्राचार्य अमृत रंजन, धर्मांश रंजन, पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद, शिक्षाविद डा अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस संगीतमय कार्यक्रम को कलाकारों ने बनारस घराने की धुन, भजन एवं राष्ट्रीय गीत के धुनों से सुरमई बना दिया था. इस अवसर पर ‘स्पिक मैके’ से जुड़े समाजसेवी रंजीत निर्गुणी एवं अमित सिंह भी उपस्थित थे.
‘स्पिक मैके’ क्या है, आप भी जानें :
यहां बता दें कि युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार के लिए बनायी गयी सोसाइटी
‘स्पिक मैके’ एक गैर-राजनीतिक, राष्ट्रव्यापी, स्वैच्छिक संगठन है. जिसकी स्थापना 1977 में आईआईटी-दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. किरण सेठ द्वारा की गई थी, जिन्हें वर्ष 2009 में कला में उनके योगदान के लिए ‘पद्म श्री’ से सम्मानित भी किया गया था.
स्पिक मैके भारतीय विरासत के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाकर और उसमें निहित मूल्यों को आत्मसात करने के लिए युवाओं को प्रेरित करता है. इतना ही नहीं भारतीय शास्त्रीय, लोक संगीत एवं नृत्य, योग, ध्यान, शिल्प, और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं से संबंधित कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी करता है.