मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में बुधवार को भुमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की समारोहपूर्वक पुण्यतिथि मनायी. इस अवसर पर फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने बिहार केसरी स्व श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग भी की. इस पुण्यतिथि समारोह का आयोजन बिशनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय ठाकुर के आवास पर किया गया था.
भुमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट समस्तीपुर के बैनर तले इस पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर श्रीकृष्ण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर मौजूद फ्रंट के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
प्रदेश में उनके अमूल्य योगदान किसी से कम नहीं हैं. इसलिए भुमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट भारत सरकार से उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग करती है. फ्रंट के जिला संयोजक राजकमल ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न दिये जाने की मांग को लेकर जल्द ही जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
श्रद्धांजलि सभा में फ्रंट के महामंत्री नीरज भारद्वाज, मुखिया शोले राय, संजीव कुमार सुमन, जयशंकर ठाकुर, मंटुन शर्मा, राकेश ठाकुर, देव शंकर ठाकुर, विश्वकेतु तिवारी, दद्दन ठाकुर, सुनील कुमार, संजीत कुमार, डॉक्टर मदन मोहन, बद्री कुमार, मोनू ठाकुर, कुंदन ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, नीलू शर्मा सहित कई मौजूद थे.