Search
Close this search box.

राम नाम में रम गया पूरा देश, जय श्री राम से गुंजायमान हुआ धरती और आकाश, अयोध्या में रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा, मिथिला के हर मंदिर में पूजा अर्चना हर घर दीपावली


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
अयोध्या में सोमवार को वैदिक अनुष्ठान के साथ श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. जय श्री राम के उदघोष से सिर्फ अयोध्या और भारत ही नहीं, ऐसा लग रहा है कि धरती और आकाश गुंजायमान हो गया है. पूरा देश आज राम नाम में रम गया है. खासकर मिथिला के हर मंदिर में पूजा अर्चना हो रही है. हर घर दीपावली मनाई जा रही है. मिथिलावासी इस पल को किसी उत्सव से कम नहीं मान रहे हैं.

5 सौ वर्ष के बाद लौटे मिथिला के दामाद :
लोगों का कहना है कि 500 वर्षों के बाद उनके दामाद जी (भगवान श्री राम) अयोध्या पधारे हैं. हर तरफ खुशियां मनाई जा रही है. गांव-गांव गली-गली भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा है. मंदिरों में भजन कीर्तन, अष्टयाम महायज्ञ आदि का आयोजन हो रहा है. इससे पूर्व जगह-जगह कलश यात्रा, शोभायात्रा, भगवान श्री राम की झांकी आदि निकाली गयी है.

दुल्हन की तरह सजा खतुआहा का हनुमान मंदिर

खतुआहा में दुल्हन की तरह सजी हैं मंदिर :
समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के खानपुर बाजार, खेड़ी मंदिर एवं खतुआहा गांव स्थित हनुमान मंदिर, जानकी महारानी स्थान, राधा कृष्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इन मंदिरों में लगातार अष्टयाम, भजन कीर्तन, पूजा, प्रसाद वितरण आदि किया जा रहा है. खतुआहा गांव में पूरे गांव के सड़क को सजाया गया है. गांव में तोरण द्वार भी बनाए गए हैं. साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गयी.

मथुरापुर में निकली श्री राम की झांकी

मथुरापुर में निकाली गयी श्री राम की झांकी :
मथुरापुर घाट स्थित शिव काली दुर्गा मंदिर से सोमवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य झांकी निकाली गई. जो मथुरापुर से बाजार समिति होते हुए रामनगर होकर मथुरापुर घाट स्थित मंदिर पर आकर समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. पंचरुखी गांव में सुंदर काण्ड और भंडारा का आयोजन किया गया.

दरियापुर में कलशयात्रा में शामिल महिलाएं

विशनपुर के दरियापुर में हुआ अष्टयाम महायज्ञ :
समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के दरियापुर स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर सुबह में दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. बताया जाता है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर गांव के सभी मंदिरों को सजाया गया है. गांव में तोरण द्वार भी बनाए गए हैं. इस आयोजन में रुपेश कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार साह, तेज नारायण साह, मुकेश कुमार, लालबाबू साह, विश्वनाथ महतो, विकास महतो, बिरबल सहनी की सराहनीय भूमिका रही.

प्रसाद वितरण के अवसर पर बीजेपी नेता एवं व्यवसायीगण

लंगर मैं राम रसोई प्रसाद का हुआ वितरण :
समस्तीपुर शहर भी पूरी तरह दिन भर जय श्री राम के जयकारे से गूंजता रहा. इस अवसर पर स्टेशन चौक के गांधी स्मारक स्थल पर राम रसोई के प्रसाद वितरण के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी थी. इसमें फूल बाबू साहनी, प्रकाश केल्टा, राकेश कुमार राज, लक्ष्मण शाह, देवाशीष घोष सतीश बबलू, मारवाड़ी बाजार में अमित कुमार छोटू, अरुण झाम, राकेश पाहुजा आदि के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था.

अष्टयाम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते भाजपा नेता

पेठिया गाछी में कन्हैया कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, मनोज गुप्ता द्वारा ब्रह्मस्थान पर दो दिवसीय महा अष्टयाम कराया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा, एमएलसी तरुण कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं राकेश कुमार राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.  इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, श्याम पासवान, कुंदन कुमार, प्रेम कुमार, सुनील मिस्त्री आदि मौजूद थे.

प्रसाद वितरण स्थल पर जूट स्वर्ण व्यवसायी

स्वर्णकार संघ ने किया प्रसाद वितरण :
स्वर्णकार संघ के द्वारा आज श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसाद बांटा गया. मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, महासचिव रवि कुमार गुप्ता, सचिव विजय कुमार गोपी जी सहित फेकू जी, आनंद कुमार, अंसुल गुप्ता आदि मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!