मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे मिथिलांचल में उत्साह व्याप्त है. खासकर समस्तीपुर के लोगों का उत्साह तो देखते ही बन रहा है. कहीं से श्रद्धालु भार भेज रहे हैं तो कहीं दीपावली मनाने की तैयारी की जा रही है. शनिवार को दिन भर जय श्री राम के जयघोष से पूरा समस्तीपुर गुंजायमान होता रहा.
शनिवार को समस्तीपुर में श्री राम दीपोत्सव निमंत्रण यात्रा निकाली गयी थी. इस शोभा यात्रा के जरिये लोगों को दीपोत्सव के लिए आमंत्रित किया जा रहा था. इस शोभायात्रा में राम दरबार की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. शोभा यात्रा में जमकर रंग गुलाल और पुष्प की बारिश की गयी. जगह-जगह राम दरबार की झांकी का लोग आरती उतारते नजर आए. ढोल-नगाड़ों के थाप के बीच राम धुन पर गाते बजाते लोग लगातार जय श्री राम की जय घोष कर रहे थे.
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे भी शामिल हुए. शोभा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉक्टर तरुण कुमार कर रहे थे. जिसमें समस्तीपुर शहर के हजारों रामभक्त शामिल हुए. शोभा यात्रा काशीपुर लखना चौक श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी दुर्गा स्थान परिसर पर आकर खत्म हुई. इस दरम्यान यात्रा में जगह जगह भक्तों पर पुष्प की बारिश की गयी. पूरे यात्रा मार्ग में सड़कों पर भगवा अबीर का छिड़काव किया जा रहा था.
बाजार में शोभायात्रा को देखने सड़क किनारे पंक्तिबद्ध होकर लोग खड़े थे. घर के बालकोनी, खिड़की से लोगों ने भक्तिभाव से श्रीराम भक्तों का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. संगीतमय झांकी के माध्यम से लोगों को 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा था.
विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण चौधरी ने कहा कि 500 वर्षों के कठिन तपस्या, करोड़ों देशवासियों के संघर्ष एवं बलिदान के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना सौभाग्य की बात है. श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा संगठित हिन्दू समाज का परिणाम है, और यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शुरुआत है. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि आज देश-विदेश के अरबों हिन्दू का भाग्योदय हुआ है. अब भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता.
किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी को जिस समय श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगी उसी समय त्रेता युग मे 5114 ईसा पूर्व श्री राम का जन्म हुआ था. इसलिए अब कलयुग में फिर से श्रीराम राज्य की स्थापना होगी.
यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. विजय शर्मा, शशिकांत आनन्द, सतेंद्र सिंह, हरेराम चौधरी, समाजसेवी सुनील अग्रवाल, सत्येन्द्र सिंह, प्रदीप शाह शिवे, जिला महामंत्री कौशल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला, भाजपा समस्तीपुर विधानसभा के प्रभारी व जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, मंत्री वीरेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता आदित्य कुमार, अनिल साह, नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, ओबीसी मोर्चा के अमित सम्राट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीतांजलि, विमला सिंह, मनीषा पांडे, हीरा पासवान, माला शर्मा, मुलायम सिंह यादव,
सुनील राय, पंकज यादव, रमेश बोहरा, अमर राय, प्रहलाद कुमार, राजू पटेल, बैजू चौधरी, राजेश झा, रत्नेश सिंह, आलोक वर्मा, विजय शर्मा पिंटू, एके सिंह, संघ जिला प्रचारक शिवम सोनू, युवराज कुमार, अंकित कुमार, रंजीत राम, प्रीतम श्रीवास्तव, संजीत राम, रणजीत कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष विशुनदेव कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, संतोष गुप्ता, राम कृष्ण निवास, राजू चौधरी, संजय सुरेका, विक्की ठाकुर, लकी चौधरी, आशु गुप्ता, चन्द्रमणि सिंह, राज कुमार सिंह, विकास झा, अभिलाषा गुप्ता, मीना गुप्ता, दिनेश सिंह, अरविंद ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.