Search
Close this search box.

विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह पर ABVP की महिला महाविद्यालय इकाई ने निकाली संदेश यात्रा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला महाविद्यालय इकाई के द्वारा शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह पर संदेश यात्रा निकाली गयी. संदेश यात्रा में शामिल छात्राओं ने पटेल मैदान गोलंबर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. जिसका शीर्षक महाविद्यालय परिसर चलो था.

इससे पूर्व परिषद से जुड़ी छात्राएं महिला महाविद्यालय परिसर से संदेश यात्रा निकाली. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोलंबर पहुंची. जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय आने के लिए जागरूक किया गया.

इस अवसर पर परिषद की जिला प्रमुख डॉक्टर स्मिता झा भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राएं महाविद्यालय आना नहीं चाहते हैं. इससे छात्रों को उनकी शैक्षिक जीवन में काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह महाविद्यालय आएं तथा उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित करें.

मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष डॉक्टर नीतिका सिंह ने कहा कि छात्र महाविद्यालय नहीं आ रहे हैं जिसका खामियाजा समाज को भी भुगतना पर रहा है. नौजवान गलत दिशा में जा रहे हैं. महाविद्यालय आने से ही विद्यार्थी संस्कारवान नागरिक बनेंगे.

जबकि कार्यक्रम को लेकर विभाग के सहसंयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि अभाविप पूरे भारत में विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर चलो अभियान का शुभारंभ किया है. इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियानों के माध्यम से अभाविप छात्रों को महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित करेगी. साथ ही छात्रों को महाविद्यालय आने पर उनके सामने वाली समस्याओं का वैकल्पिक समाधान भी करेगी.

मौके पर जिला संयोजक सिंटू पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव, कुमकुम रवि, नमिता, मोती, प्रिया, अनुष्का, अंजली, मुस्कान, निकिता, सिमरन, वर्षा, स्वेता, काजल, अंजली राज, नेहा, नंदनी, स्वाति, कोमल, अनुष्का राज, विनीत कुमार, केशव, माधव, निक्कू आर्य, प्रिंस कुमार, विक्की चौधरी, सुधांशु कुमार, शुभम कुमार, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!