Search
Close this search box.

होली मिशन हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल-कूद सप्ताह सम्पन्न


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह शनिवार को सम्पन्न हो गया. विद्यालय के खेलकूद विभाग के प्रभारी डा मो० फिरोज के देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को शॉर्टपुट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, गणित दौड़, कबड्डी, 100 मीटर रेस, स्पून रेस, रस्सी कूद, म्यूजिकल चेयर रेस एवं शतरंज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया.  वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता सप्ताह में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग खेल मैदानों की व्यवस्था की गयी थी.

वर्ग प्रथम से वर्ग चतुर्थ तक के छात्रों ने सेक रेस, शतरंज प्रतियोगिता, सौ मीटर रेस, स्पून रेस में हिस्सा लिया. इन छात्रों का मार्गदर्शन राजेश कुमार और मो नसीम सर कर रहे थे. वहीं वर्ग प्रथम से वर्ग चतुर्थ तक की छात्राओं का मार्गदर्शन कुसुम कुमारी तथा काजल कुमारी कर रही थीं.

वर्ग 5 एवं 6 तक के छात्रों का मार्गदर्शन शंकर मिश्रा एवं मो नसीम कर रहे थे. जबकि इस ग्रुप की छात्राओं का मार्गदर्शन और विजेताओं का चयन काजल कुमारी एवं बबली सिंह ने की. खेल प्रभारी डा मो फिरोज एवं संजीव महाराज के मार्गदर्शन में सातवीं से नौवीं के छात्रों ने कबड्डी, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन, शर्टपुट एवं शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

वहीं इस वर्ग की लड़कियों का मार्गदर्शन महिला खेल प्रभारी विभा देवी और बबली सिंह कर रही थीं. खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन भाषण में प्राचार्य अमृत रंजन ने कार्यक्रम को अनुशासनिक ढ़ंग से सम्पन्न कराने वाले सभी शिक्षक, बच्चे-बच्चियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में खेल-कुद प्रतियोगिता का आयोजन करना उत्तम शिक्षा का प्रतीक होता है. इससे बच्चों में त्याग, सहयोग, दया, संगठन, एकता आदि मानवीय गुणों
का विकास होता है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!