Search
Close this search box.

मानवता की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं, सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : अजय कुमार


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

शहर के मिल्लत अकादमी परिसर में हर साल की भांति इस साल भी बिहार यूथ फेडरेशन के सौजन्य से गरीब और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां करीब तीन सौ गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने बिहार यूथ फेडरेशन के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा की मानवता से बढ़कर कुछ नहीं है. मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है.

बिहार यूथ फेडरेशन ने पांच सालों में ही अपने कार्यों की बदौलत जिला में एक अलग स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. जिसके  लिए फेडरेशन से जुड़े सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करने की अपील संस्था के लोगों से की.

वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की दूसरों के दुखों को समझना ही इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा. विधायक ने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की किसी भी दौलत में नहीं मिल सकता है.

इस अवसर पर पूर्व सांसद और महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी भी मौजूद थीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार यूथ फेडेशन के लोग इस तरह के सामाजिक कार्य करके समाज के उत्थान के लिए पिछले पांच सालों से निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने पर मुझे बहुत खुशी मिलती है. बिहार यूथ फेडरेशन गरीबों एवम असहाय लोगों की मदद के अलावा महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रक्तदान के क्षेत्र में भी काम कर रहा है.

इसी तरह शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर निशांत कुमार ने कहा की युवा इस देश की रीढ़ होते हैं. युवा अपने कार्यों से देश और समाज की सूरत बदल सकते हैं. उन्होंने कहा की यहां जो भी लोग पहुंचे हैं वो वाकई जरूरतमंद हैं, ऐसे लोगों की मदद होनी चाहिए. ऊपर वाला संस्था के इस पुनीत कार्य को देख रहा है. मैं संस्था से जुड़े सभी लोगों को इस तरह के पुनीत कार्य के आयोजन के लिए बधाई देता हूं.

कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक लोगों को कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद तमन्ना खान के अलावा पप्पू खान, मोहम्मद जियाउद्दीन आजाद, सरदार पोपिंदर सिंह, मोहम्मद रुबैद, पंकज साह, एजाजुल हक नन्हे, मोहम्मद गुफरान, राहुल गुप्ता, नौशाद आलम, रवि गुप्ता, अकरम जमाल खान, तेजनारायण मुखिया, रकीब खान, अशोक यादव, सैयद जमशेद आदिल, रूबी झा, शहादत अली, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फिरोज, रोहित सिंह, मोहम्मद अंसार, मो मेराज, शब्बीर, आफताब आलम आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!