Search
Close this search box.

सावधान! आम लोगों के आइडी पर अपराधियों दिया जा रहा फर्जी सिम कार्ड


# फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद सामने आया मामला


# फर्जी सिम कार्ड के जरिये ही रेमंड शोरूम के मालिक से मांगी गयी थी रंगदारी


# फर्जी सिम कार्ड खरीदने के मामले में एक  कोचिंग संचालक भी हुआ गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।


मोबाइल सिम कार्ड खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जायें. कहीं आपके आईडी प्रूफ और फ़ोटो का इस्तेमाल कर कोई दूसरा सिम कार्ड भी ना निकाल ले. क्योंकि ऐसा हो रहा है. आम लोगों के आइडी पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड निकाल कर अपराधियों दिया जा रहा है. कचहरी में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले मुसापुर के दुकानदार डब्लू कुमार उर्फ राज की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यह मामला सामने आया है. इसके द्वारा बेचे गये फर्जी सिम कार्ड के जरिये ही रेमंड शोरूम के मालिक से बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी.

इसके बाद जब नगर थाना पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की तो ऐसे कई मामले सामने आये. इस क्रम में नगर थाना पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड खरीदने वाले एक कोचिंग संचालक को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चंदौली के सुनील कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार कोचिंग संचालक को शनिवार को जेल भी भेज दिया है.


यहां बता दें कि मोबाइल ने आम आदमी की जिंदगी को जितनी सहूलियत दी है, उतनी ही जोखिम की आशंका भी बढ़ा दी है. अब सोचिए, अगर आपके नाम से सिम कार्ड निकाल कर अपराधियों के हाथ बेच दिया जाए और उसका इस्‍तेमाल बड़ी आपराधिक घटनाओं में किया जाने लगे तो क्या होगा? समस्तीपुर पुलिस ने ऐसे ही मामले का भंडाफोड़ किया है, जहां भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर सिम कार्ड इश्‍यू कराकर उसे अपराधियों के हाथ पहुंचाया जा रहा है.

कैसे होता है फर्जीवाड़ा :
पुलिस के अनुसार मोबाइल सिम को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले दुकानदार फोटो क्लियर नहीं आने का झांसा देकर दो बार फोटो खींच लेते हैं. उनसे आधार की डिटेल लेकर दो-तीन सिम निकाल लेते हैं. फिर इस सिम को अधिक पैसे लेकर अपराधारियों या गलत लोगों को बेच देते हैं.

सिम खरीदते समय बरतें सावधानी :

1. दुकानदार को नए सिम के लिए जो भी डॉक्‍यूमेंट दें, उसके नीचे उद्देश्‍य लिखकर साइन कर दें.
2. सिम कार्ड हमेशा पैकेट बंद ही खरीदें और पहले से एक्टिवेट सिम को खरीदने से बचें.

3. अपने सिम का कस्‍टमर केयर से वेरिफिकेशन जरूर कराएं.
4. डॉक्‍यूमेंट में लगी फोटो पर क्रॉस करके अपना साइन जरूर करें.
5. सिम लेते वक्त एक बार से ज्यादा फोटो खिंचवाने से बचे, अगर ऐसा हो तो जांच जरूर कर लें.


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी :
मोबाइल सिम कार्ड खरीदते वक्त लोगों को सावधान रहना चाहिए. राह चलते सिम खरीदने के वजाय किसी विश्वसनीय डिस्ट्रीब्यूटर से ही सिम कार्ड लेना चाहिए. फ़ोटो वेरिफिकेशन के नाम पर अगर दो बार फ़ोटो खींची जाय तो सतर्क हो जाना चाहिए. फर्जी सिम बेचना और खरीदना दोनों अपराध है. इसको लेकर कार्रवाई भी की जा रही है.
संजय कुमार पांडेय, एएसपी, समस्तीपुर

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!