मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया. सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने सदर अस्पताल के ओपीडी में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान का उद्घाटन किया. सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अभियान की मोनिटरिंग करने का आदेश दिया, ताकि निर्धारित लक्ष्य में शत प्रतिशत उपलब्धि मिल सके.
उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से चलाया जा रहा है. हमें सफलता भी मिली है. इस बीमारी से हमारा देश निजात पा चुका है. इस वायरस को पूरे भारतवर्ष से मिटा दिया गया है. लेकिन अफसोस की बात है कि हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में अभी भी पोलियो के कुछ केस हैं. डर है की किसी माध्यम से यह अपने देश में भी पहुंच सकता है इसलिए एहतियातन इस अभियान को चालू रखा गया है.
मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा. विभाग ने जिले के 8 लाख 57 हजार 194 घरों के 7 लाख 25 हजार 298 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 2457 दल को लगाया गया है.
जिसमें घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 2069 टीम, 234 ट्रांजिट दल, 94 मोबाइल टीम, एवं 60 वन मैन दल को लगाया गया है. टीम की निगरानी के लिए 773 सुपरवाइजर एवं 141 सब डिपो को भी तैनात किया गया है. अभियान के उद्घाटन के मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार के साथ डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के अधिकारी मौजूद थे.