मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
समस्तीपुर में पहली बार आयोजित “एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया” बिहार चैप्टर का 42 वां राज्यस्तरीय तीन दिवसीय सम्मेलन (बेसीकॉन 2023) रविवार को सम्पन्न हो गया. रविवार को रेलवे इंद्रालय में एकेडमिक सेशन के समाप्ति के उपरांत सम्मान समारोह एवं जेनरल बॉडी कमेटी की बैठक के साथ सम्मेलन का समापन किया गया.
जेनरल बॉडी कमेटी की बैठक में 2024 का राज्यस्तरीय सम्मेलन मोतिहारी में करने का निर्णय लिया गया. तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में देश भर के अलग अलग प्रांतों के चार सौ से अधिक डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं सर्जरी व गायनी में पीजी कर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
जिसमें शामिल नामचीन सर्जन एवं मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने विभिन्न रोगों के इलाज में सर्जरी की भूमिका, उसकी नई नई तकनीक, केस स्टडीज की जानकारी दी. जिससे चिकित्सकों को काफी कुछ सीखने को मिला. एमएस कर रहे चिकित्सकों ने सर्जरी में अपना-अपना शोध भी प्रस्तुत किया.
ऑर्गेनाजिन कमेटी के चेयरमैन डॉ जीसी कर्ण ने बताया कि एकेडमिक सेशन के दौरान विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 75 पीजी छात्रों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं शोध में हिस्सा लिया. इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
इसके साथ ही पीजी के स्टूडेंट्स के बीच क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार व तृतीय को दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
मौके पर एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसके जैन, सचिव डॉ. प्रियरंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार, एएसआई समस्तीपुर के अध्यक्ष डॉ. अनिल चन्द्र सिन्हा, डॉ. अरुण कुमार झा आदि मौजूद थे.
सम्मेलन को सफल बनाने में ऑर्गेनाजिन कमेटी के सचिव डॉ महेश कुमार ठाकुर एवं डॉ हेमंत कुमार सिंह के साथ, डॉ आरएन सिंह, डॉ एके आदित्या, डॉ सुशांत कुमार, डॉ आरके मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार झा, डॉ कनुप्रिया मिश्रा, डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ श्रद्धा ठाकुर, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. जयकांत, डॉ डीपी तिवारी आदि की भूमिका अहम रही.