मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क ।
एक बार फिर बिहार के अपराधियों का तार देश के बड़ी ज्वेलरी लूटकांड से जुड़ गया है. उत्तराखंड के देहरादून में रिलायंस ज्वेलर्स में हुए 20 करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड में वैशाली जिले के अपराधियों के शामिल होने की चर्चा है. एसटीएफ ने इस लूटकांड में वैशाली के दो बदमाशों को उठाया है.
एसटीएफ व देहरादून पुलिस ने वैशाली पुलिस के सहयोग से दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्धों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव निवासी शिवनाथ सिंह के पुत्र विशाल कुमार एवं सराय थाना क्षेत्र के इनायत प्रबोधी गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र अमृत कुमार बताये जाते हैं. गिरफ्तार किये गए दोनों बदमाशों को देहरादून पुलिस अपने साथ ले गयी है.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून शहर के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स से बदमाशों ने 9 नवंबर को लगभग 20 करोड़ रुपये के सोना-चांदी व हीरे के आभषण लूट ली थी. घटना की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने दो अपराधियों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा के रूप में की है. जिन पर पुलिस ने दो-दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
बताया जाता है कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में हत्या, डकैती, अपहरण आदि के मामले दर्ज हैं. करीब छह माह पूर्व 14 जून को महाराष्ट्र के सांगली में स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई 14 करोड़ रुपये की लूट में भी दोनों वांछित हैं. ये दोनों सुबोध गैंग के ही गुर्गे बताये जाते हैं. जिन्होंने पहले भी कई राज्यों में इसी तरीके से ज्वेलरी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि ये लूटे गए आभूषणों को नेपाल में बेचते हैं.